कोयला खदान में बड़ा धमाका… 10 घायल, 2 की हालत नाजुक; बारूद लोडिंग के दौरान हुआ विस्फोट

(न्यूज़लाइवनाउ-Chattisgarh) छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले में स्थित चिरमिरी ओपन कास्ट कोयला खदान में मंगलवार को भीषण विस्फोट हुआ।

10 लोग मलबे के नीचे दबे

इस हादसे में 10 लोग मलबे के नीचे दब गए, जिनमें से चार ठेका मजदूर और छह एसईसीएल के स्थायी कर्मचारी बताए जा रहे हैं। घायलों में दो की स्थिति चिंताजनक है। हादसे की खबर मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया। यह दुर्घटना चिरमिरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना शक्तिशाली था कि पास खड़ा बारूद लदा वाहन और एक अन्य गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब खदान में बारूद भरने का कार्य चल रहा था। विस्फोट के बाद मिट्टी और पत्थरों के मलबे में कई मजदूर दब गए।

सभी घायलों को तुरंत गोदरीपारा के रीजनल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायल मजदूरों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही चिरमिरी नगर निगम के महापौर राम नरेश राय और एसईसीएल के अधिकारी अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी अस्पताल परिसर में एकत्र हो गए।वहीं प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बारूद लोड करते समय किसी तकनीकी त्रुटि या लापरवाही के कारण अचानक विस्फोट हो गया, जिससे ओपन कास्ट माइंस में खड़ी कई मशीनें और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

Comments are closed.