Oscar 2024 से बाहर हुई मलयालम फिल्म ‘2018’, इन फिल्मों ने बनाई ऑस्कर में जगह

न्यूज़लाइवनाउ – अगले साल होने वाले ऑस्कर अवार्ड ने अपनी शॉर्टलिस्टिड फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. पहले इस लिस्ट में भारत की तरफ से फोरेन लेंगेवेज में मलयामल फिल्म ‘2018’ भेजी गई थी. लेकिन अब ये फिल्म एकेडमी अवॉर्ड की रेस से आउट हो गई है. इस खबर से इंडियन फैंस का दिल टूट गया है.

96th Oscar 2024: शुक्रवार को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज 96वें ऑस्कर के लिए अपनी शॉर्टलिस्ट फिल्मों का ऐलान कर दिया है. लेकिन इस बार इस लिस्ट में भारत की एक भी फिल्म जगह नहीं बना पाई है. मलयालम फिल्म 2018 ऑस्कर की रेस से बाहर हो चुकी है. इस बार इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से कोई भी फिल्म शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाई है. फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया गया था. ये फिल्म 2018 में आई केरल में बाढ़ पर बनाई गई थी. फिल्म देख हर किसी की रूह कांप उठी थी और इसने जबरदस्त कमाई भी की थी.

इस दिन आयोजित होगा 96th ऑस्कर

खबरों के मुताबिक इस फिल्म बजट केवल 12 करोड़ रुपये था. लेकिन फिल्म ने अपने बढ़िया कंटेंट के चलते 100 करोड़ रुपये का आकंड़ा पार कर लिया था. यही वजह थी कि इस बार इस फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजा गया था. लेकिन अफसेस ये फिल्म ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट होनें में नाकामयाब रही.

ये भी पढ़े: पैपराजी पर भड़के Salman Khan, आंखें दिखाते हुए गुस्से से बोले- ‘पीछे हटो सब’


बता दें कि, ऑस्कर की इस लिस्ट में बार्बी, ओपनहाइमर और किलर्स ऑफ द फ्लावर मून सबसे आगे चल रही हैं. इन तीनों फिल्मों को स्कोर और साउंड समेत कई कैटेगरी में फाइनलिस्ट के तौर पर रिप्रिजेंट किया गया है. एनिमेटिड फिल्मों में Boom, Eeva, Humo (Smoke), I’m Hip, A Kind of Testament शॉर्टलिस्ट हुई हैं.

वहीं, इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में Four Daughters (Tunisia), 20 Days in Mariupol (Ukraine), The Zone of Interest समेत कई फिल्म हैं. डॉक्यूमेंट्री फीचर्स कैटेगरी में American Symphony, Apolonia, Apolonia, Beyond Utopia समेत कई फिल्में शॉर्टलिस्ट हुई हैं. बता दें कि, 96वां ऑस्कर 10 मार्च 2014 को आयोजित किया जाएगा.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.