(न्यूज़लाइवनाउ-Tokyo) टोक्यो में लाइवस्ट्रीमिंग के दौरान यूट्यूबर ऐरी सातो पर हमला किया गया था मंगलवार को टोक्यो में।
हमलावर को गिरफ्त में लिया गया
यूट्यूबर ऐरी सातो 22 वर्ष के थे जब उनपे हमला किया गया। हमले के बाद यूट्यूबर की मौत हो गई। बीते शुक्रवार को पुलिस ने हमलावर को गिरफ्त में ले लिया। बताया जा रहा है की हमलावर को तुरंत ही मोके पे गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़े: जोस बटलर आने वाले आईपीएल 2025 में गुजरात टाइम्स के लिए खेलते हुए नजर आएँगे
यूट्यूबर पे हमला करने वाला आरोपी 42 वर्ष का है। हमलावर ने यूट्यूबर ऐरी सातो पे कई बार चाक़ू से हमला किया जिसके चलते यूट्यूबर घायल हो गए फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाने के बाद यूट्यूबर को मृत घोषित कर दिया गया। बतया जा रहा यूट्यूबर और हमलावर के बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.