कर्नाटक विधानसभा में सीएम के नाम को लेकर बैठक जारी, सिद्धरमैया के समर्थकों ने फैसले से पहले ही फोड़े पटाखे

मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के दो दिग्गजों सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार के बीच चल रहे शह और मात के खेल ने आलाकमान के सामने असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। बुधवार सुबह होते ही एक बार फिर ‘कर्नाटक का सीएम कौन बनेगा’ इस पर चर्चा होने लगी है।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): कर्नाटक विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करने के चार दिन बाद भी कांग्रेस सरकार नहीं बना सकी है। मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के दो दिग्गजों सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार के बीच चल रहे शह और मात के खेल ने आलाकमान के सामने असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। बुधवार सुबह होते ही एक बार फिर ‘कर्नाटक का सीएम कौन बनेगा’ इस पर चर्चा होने लगी है। सीएम पद को लेकर गहमागहमी के बीच कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंडारे ने कहा कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और कर्नाटक में हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की। केवल आलाकमान ही तय करेंगे। उन्होंने कहा कि हम 100 फीसदी एकजुट हैं।

राहुल गांधी और डीके शिवकुमार के बीच करीब डेढ़ घंटे चली बैठक खत्म हो गई है। वह 10 जनपथ से निकल गए है। रिपोर्ट के अनुसार, इस मुलाकात के दौरान शिवकुमार को लगातार डिप्टी सीएम के लिए मनाया जा रहा था। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बेंगलुरु के कंटीरवा आउटडोर स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो गई हैं। बता दें, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और पुलिस यातायात के विशेष आयुक्त एमए सलीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्टेडियम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करने के चार दिन बाद भी कांग्रेस सरकार नहीं बना सकी है। बुधवार सुबह होते ही एक बार फिर ‘कर्नाटक का सीएम कौन बनेगा’ इस पर चर्चा होने लगी है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद पर फैसले से पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। वह पटाखे फोड़कर जश्न मना रहे हैं। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार राहुल गांधी से मिलने के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पास पहुंचे हैं। कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंडारे भी खरगे के घर पर पहुंचे हैं। वहीं, अन्य विधायकों का पार्टी अध्यक्ष के आवास पर पहुंचना जारी है। अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि आखिर सीएम की कुर्सी किसे मिलने जा रही है।

Comments are closed.