कर्नाटक सरकार ने भगदड़ के लिए RCB को ठहराया दोषी, विराट कोहली का भी नाम शामिल, हाईकोर्ट में पेश की विस्तृत रिपोर्ट
(न्यूज़लाइवनाउ-Karnataka) कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के दौरान हुई भगदड़ को लेकर हाईकोर्ट में अपनी विस्तृत रिपोर्ट जमा कर दी है। रिपोर्ट में सरकार ने RCB को पूरी तरह से इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही टीम के प्रमुख खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी उल्लेख किया गया है।
सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, टीम ने जश्न मनाने के लिए जरूरी मंजूरी नहीं ली थी, बल्कि केवल पुलिस को जानकारी दी गई थी। आयोजन में भारी भीड़ उमड़ी, जिसके चलते अव्यवस्था फैल गई और भगदड़ मच गई।
केंद्र सरकार की रिपोर्ट में क्या बातें सामने आईं
केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) पहले ही 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ की जिम्मेदारी RCB पर डाल चुका है। टीम ने पुलिस से अनुमति लिए बिना सोशल मीडिया के जरिए ‘विक्ट्री परेड’ की घोषणा कर दी थी, जिससे अचानक भीड़ उमड़ पड़ी। इस अफरातफरी में 11 लोगों की जान चली गई थी।
सरकार की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस कार्यक्रम में भारी लापरवाही बरती गई। इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड ने 3 जून को केवल पुलिस को सूचना दी थी, जबकि वर्ष 2009 के नियमों के अनुसार आयोजन के लिए अनुमति लेना अनिवार्य था। पुलिस ने भीड़ की आशंका के चलते कार्यक्रम की अनुमति सीमित रूप में दी थी, मगर आयोजन में अपेक्षा से कहीं अधिक लोग आ गए।
रिपोर्ट में विराट कोहली का नाम क्यों आया
विराट कोहली, जो RCB का प्रमुख चेहरा माने जाते हैं, का नाम भी इस रिपोर्ट में सामने आया है। सरकार ने बताया कि 4 जून को टीम ने कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वे प्रशंसकों से इस इवेंट में निःशुल्क शामिल होने का आग्रह कर रहे थे। सरकार का मानना है कि इस प्रचार के कारण भीड़ और अधिक बढ़ गई।
Comments are closed.