(न्यूज़लाइवनाउ-Delhi) Delhi में होने वाली इस बैठक में मध्य प्रदेश में संभावित विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के भाग्य पर फैसला हो जाएगा.
करीब 150 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली में शनिवार (7 अक्टूबर 2023) को कांग्रेस चुनाव समिति की एक बैठक होने जा रही है. इस बैठक में मध्य प्रदेश में अपनी उम्मीदवारी की बाट जोह रहे कैंडिडेट्स के भाग्य का भी फैसला हो सकता है. इस बैठक में करीब 150 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग जाएगी. हालांकि इनकी सूची अभी जारी नहीं की जाएगी.
दिल्ली में हो रही इस बैठक में कांग्रेस राज्य में अपनी चुनावी रणनीति को लेकर भी चर्चा करेगी. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, केसी वेनुगोपाल, मधुसूदन मिस्त्री जैसे शीर्ष पार्टी नेता मौजूद रहेंगे.
वहीं एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, एमपी स्क्रीनिंग कमिटी के प्रमुख जितेंद्र सिंह, प्रदेश के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया भी बैठक में मौजूद रहेंगे.
Comments are closed.