(न्यूज़लाइवनाउ-Guwahati) गुवाहाटी के फाइव स्टार होटल में 42 वर्षीय शख्स की नृशंस हत्या की गुत्थी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझाने का दावा किया है. त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी-प्रेमिका के जोड़े को धर दबोचा है. सोमवार (5 फरवरी) देर रात्रि में यह जोड़ा गुवाहाटी एयरपोर्ट से कोलकाता फरार होने की फिराक में था.
Guwahati Crime: गुवाहाटी पुलिस ने फाइव स्टार होटल में हुई 42 वर्षीय शख्स की नृशंस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है, जोकि त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का मामला बताया गया है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि गुवाहाटी हवाई अड्डे के पास स्थित अजारा होटल में 42 वर्षीय संदीप सुरेश कांबली ठहरे हुए थे, जिनको कमरे में मृत पाया गया. यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. हत्या के मामले में आरोपी 25 वर्षीय अंजलि शॉ और 27 वर्षीय उसके प्रेमी राकेश शॉ को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों को गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही अरेस्ट कर लिया था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक कांबली पुणे के एक कार डीलर थे. होटल कर्मियों ने उनको रूम के कमरे में फर्श पर पड़े हुए देखा, जिनकी नाक से बहुत ज्यादा खून बह रहा था.
शादी करने का दवाब
सूत्रों ने बताया कि अंजलि और कांबली की पिछले साल ही कोलकाता एयरपोर्ट पर मुलाकात के बाद दोस्ती हुई थी. अंजलि कोलकाता एयरपोर्ट पर स्थित एक रेस्तरां में काम करती है. अंजलि और कांबली दोनों रिलेशनशिप में भी रहे, लेकिन मामला यहां कुछ पेचीदगी वाला तब बन गया जब उसका पहले से प्रेम प्रसंग राकेश के साथ चल रहा था.अंजलि उसके (राकेश) साथ पहले से ही रिलेशनशिप में थी. राकेश, अंजलि पर लगातार शादी करने का दवाब बना रहा था. अंजलि ने पूछताछ के दौरान बताया कि पीड़ित कांबली के फोन में उसकी कई अंतरंग तस्वीरें थीं. इसको लेकर भी वह बेहद परेशान थी.
इस सभी के बाद अंजलि और राकेश ने योजना तैयार की कि किस तरह से यह तस्वीरें कांबली से हासिल की जाएं. योजना के मुताबिक अंजलि ने कांबली से पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर मिलने का फैसला किया, लेकिन कांबली ने कोलकाता की बजाय गुवाहाटी मिलने की बात कही. इसके लिए 5 स्टार होटल में कमरा बुक किया गया. अंजलि और राकेश ने एक साथ गुवाहाटी के लिए उड़ान भरी, लेकिन वहां पहुंचने पर दोनों अलग हो गए. राकेश ने कांबली को बिना बताए उसी होटल में अपने लिए भी कमरा बुक कर लिया, जहां वह दोनों (अंजलि-कांबली) ठहरे हुए थे.
अंजलि और कांबली दोनों एक साथ ही होटल में पहुंचे थे, लेकिन इस बीच राकेश की भी एंट्री हो गई. राकेश को होटल में देखकर कांबली गुस्सा हो गया. दोनों के बीच झगड़ा व मारपीट हुई. कांबली बुरी तरह से घायल हो गए और इसके बाद अंजलि व राकेश उसको होटल में छोड़कर फरार हो गए. मारपीट के दौरान कांबली से दोनों ने उनके दो मोबाइल फोन भी छीन लिए थे. इनमें ही अंजलि की कथित तौर पर अंतरंग तस्वीरें थीं.
होटल कर्मियों को दिन के वक्त राकेश की एक फोन कॉल आई थी, जिसके बाद वह अलर्ट हो गए. इसके बाद पूरे मामले की सूचना गुवाहाटी पुलिस को दी गई. दोनों संदिग्धों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने होटल के रजिस्टर से लेकर सीसीटीवी फुटेज और एयरपोर्ट पैसेंजर की लिस्ट खंगाली जिसके बाद अंजलि और राकेश को सोमवार रात 9:15 बजे कोलकाता की फ्लाइट में चढ़ने से पहले ही होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और घटनाओं के तार आपस में जोड़ने की कोशिश में जुट गई है.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.