नागिन फेम एक्ट्रेस Madhura Naik परिवार को खोने का दर्द बयां कर रही हैं, ट्विटर पे वीडियो डाल कर बताई पूरी बात
न्यूज़लाइवनाउ – मधुरा नायक ने Israel-Hamas युद्ध में अपने परिवार के लोगों को खो दिया है. एक्ट्रेस Madhura Naik ने ट्विटर में वीडियो डाल कर परिवार को खोने का दर्द बयां करा.
टीवी इंडस्ट्री की नागिन फेम मधुरा नायक के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर किया है कि उन्होंने इजरायल-हमास युद्ध में अपने परिवार के लोगों को खो दिया है.
वीडियो में एक्ट्रेस इजरायल का सपोर्ट कर रही हैं और परिवार को खोने का दर्द बयां कर रही हैं. मधुरा नायक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जो कि काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस ने काफी इमोशनल होते हुए कहा- ‘मैं मधुरा नायक, भारत में जन्मी यहूदी हूं. भारत में हम सिर्फ 3000 हैं. 7 अक्टूबर से पहले अपने परिवार में से हमने एक बेटी और बेटा को खो दिया.
मेरी बहन ओडाया और उसके पति को मार दिया गया
मधुरा नायक बोलीं- मेरी बहन ओडाया और उसके पति को मार दिया गया, वो भी उनके दो बच्चों के सामने… जो दुख और तकलीफ मेरी फैमिली इस समय फेस कर रही है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है’. आज इजरायल दर्द में है, हमास की आग में बच्चे, महिलाएं और बूढ़े जल रहे हैं.
आगे मधुरा ने कहा, ‘महिला, बच्चे, बूढ़े और कमजोर को टारगेट किया गया. कल मैंने अपनी बहन और उसके पति व बच्चों की तस्वीर शेयर की थी, ताकि दुनिया हमारा दर्द देखे और मैं ये देख हैरान हूं कि फिलिस्तीन प्रोपेगेंडा कैसा चला रहे हैं. मैं बताना चाहती हूं कि ये प्रो फिलिस्तीन प्रोपेगेंडा इजरायल के लोगों को किलर्स की तरह दिखाना चाहते हैं. ये सही नहीं है. खुद का बचाव करना आतंक नहीं है’.
Comments are closed.