(न्यूज़ लाइव नाउ – क्राइम): उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है। यहाँ एक मुस्लिम लड़के ने दीपक कुमार के नाम से एक नाबालिग हिंदू युवती को झाँसा देकर उससे दोस्ती की। उसके बाद उससे प्रेम के नाम पर शारीरिक संबंध बनाया। दिलशान खुद को हिंदू दिखाने के लिए अपने हाथ में कलावा बाँधता था और माथे पर चंदन भी लगाता था। जब लड़की को सच्चाई पता चली तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया। नाबालिग के विरोध के बाद दिलशान नाबालिग को लगातार प्रताड़ित करने लगा। आखिरकार लड़की ने उसकी प्रताड़ना से तंग आकर थाना ट्रांस यमुना में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपित दिलशान को गिरफ्तार कर लिया।
नाबालिग ने बताया कि लगभग चार साल पहले उसकी मुलाकात दिलशान से हुई थी। आरोपित टेढ़ी बगिया इस्लाम नगर का रहने वाला है। वह रोज उसका पीछा करता था। इस दौरान वह अपने हाथ में कलावा और माथे पर चंदन का टीका लगाए रहता था। एक दिन आरोपित ने नाबालिग युवती को रास्ते में रोक लिया था। उसने नाबालिग से कहा कि वह उससे प्यार करता है। इस दौरान उसने अपना नाम दीपक बताया। नाबालिग लड़की दिलशान के झाँसे में आ गई और उसके प्रेम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। इसी तरह प्रेम प्रसंग के नाम पर दिलशान उससे बहाने से एक जगह लेकर गया और वहाँ उसने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। बाद में वह आगे भी उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा।
इसी दौरान नाबालिग को पता चला जिसे वह दीपक समझ रही है, उसका असली नाम दिलशान है और वह मुस्लिम है। इसके बाद नाबालिग ने युवक पर धोखे देने का आरोप लगाते हुए उससे संबंध तोड़ लिए। इसके बाद आरोपित ने प्यार का हवाला देते हुए उससे माफी माँगी और शादी करके शहर से दूर रहने का वादा किया। नाबालिग फिर से उसकी बातों में आ गई। इस तरह दिलशान लगभग चार सालों तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इस बीच उसने लड़की की अश्लील वीडियो भी बना ली।
इस बीच लड़की के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और जगह तय कर दी। इसके बाद नाबालिग ने हालात की जानकारी देते हुए दिलशान पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इस आरोपित दिलशान ने घर से भागने के लिए नाबालिग से रुपए लाने के लिए कहा। नाबालिग युवती ने आरोपित को रुपए देकर दिल्ली जाने के लिए रेल टिकट लाने को कहा। इस पर दिलशान रुपए लेकर चला गया, लेकिन वह लौटकर नहीं आया। उसके इस रवैये से नाबालिग लड़की एक बार फिर परेशान हो गई और उसने दिलशान से संबंध तोड़ते हुए परिवार की मर्जी से शादी करने की बात मान ली। परिजन उसकी शादी की तैयारी करने लगे।
इसी बीच दिलशान ने एक दिन नाबालिग को फोन किया और उसे धमकाने लगा। आरोपित ने कहा कि अगर उसे छोड़कर कहीं और शादी की तो उसका अश्लील वीडियो वायरल कर उसे बदनाम कर देगा। इसके बाद नाबालिग ने उसके खिलाफ पुलिस ने तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपित युवक दिलशान को गिरफ्तार कर लिया।
Comments are closed.