बेंगलुरु में आज होगी विपक्षी दलों की बैठक, कई बड़े नेता होंगे शामिल, 24 पार्टियां लेंगी हिस्सा

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की दूसरी बैठक कर्नाटक में होने जा रही है। यह बैठक 17 जुलाई से शुरू होकर कल 18 जुलाई तक चलेगी। इस बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, आरजेडी, एनसीपी, सपा और आप के समेत 24 दल इस बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि आम आदमी पार्टी इसमें शामिल नहीं होगी, लेकिन आज जब कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के अध्यादेश का विरोध करने पर सहमति जताई, उसके बाद आप ने इस बैठक में शामिल होने का ऐलान कर दिया।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): बेंगलुरु में लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की दूसरी बैठक कर्नाटक में होने जा रही है। यह बैठक 17 जुलाई से शुरू होकर कल 18 जुलाई तक चलेगी। इस बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, आरजेडी, एनसीपी, सपा और आप के समेत 24 दल इस बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि आम आदमी पार्टी इसमें शामिल नहीं होगी, लेकिन आज जब कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के अध्यादेश का विरोध करने पर सहमति जताई, उसके बाद आप ने इस बैठक में शामिल होने का ऐलान कर दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी नेताओं को इस बैठक के लिए निमंत्रण पत्र भेजा था। बता दे बेंगलुरु में होने वाली इस बैठक की अगुवाई कांग्रेस कर रही है। विपक्ष की यह बैठक शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विभाजन और पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में व्यापक पैमाने पर हुई हिंसा के बीच हो रही है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। बंगाल में हुई चुनावी हिंसा को लेकर कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई और वाम दलों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस बार बैठक में सोनिया गांधी के भी शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी, शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी प्रमुख लालू यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला, संजय राउत, ललन सिंह, और लेफ्ट के नेता सीताराम येचुरी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।

दो दिन होने वाली इस बैठक की शुरुआत आज शाम 6 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के स्वागत भाषण से होगी। इसके बाद बैठक के एजेंडे पर चर्चा की जाएगी। वहीं इसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया विपक्ष के सभी नेताओं को डिनर देंगे। इसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे एक और औपचारिक बैठक शुरू होगी। बैठक के बाद शाम 4 बजे समूचा विपक्ष प्रेसवार्ता करेगा। बता दें कि पटना में हुई बैठक के बाद भी प्रेसवार्ता की गई थी, इसमें लालू यादव भी शामिल हुए थे लेकिन इस वार्ता से आम आदमी पार्टी के नेता नदारद रहे थे।

Comments are closed.