न्यूज़लाइवनाउ – OTT पर हर हफ्ते तरह तरह की फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. वहीं आने वाले दिनों में ओटीटी पर धमाल होने वाला है. ‘ओपेनहाइमर’ से लेकर थलापति विजय की ‘लियो’ तक, कई बेहतरीन फिल्में आने वाली हैं.
डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर’ पूरी दुनिया की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. वहीं अगर आपने इस फिल्म को अभी तक नहीं देखा है, तो अब इसे ओटीटी पर देख सकते हैं. ये फिल्म 22 नवंबर को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. विजय थलापति की ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है.
417 करोड़ रुपए की शानदार कमाई
फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 417 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच गजब का क्रेज देखने को मिला था वहीं सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब फिल्म 16 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
‘स्क्वीड गेम: द चैलेंज’ का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया था. वहीं 10-एपिसोड का यह कोरियन सीरीज 22 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ‘द क्राउन सीजन 6’ दो भागों में रिलीज होने वाला है. 4 एपिसोड का पहला भाग 16 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर जारी किया जाएगा. इसके बाद सेकेंड पार्ट 14 दिसंबर को रिलीज होगा.
ये भी पढ़े: Salman Khan का फूटा गुस्सा, क्या बोले वो Bigg Boss 17 के घरवालों को
आर माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द रेलवे मैन- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ भोपाल 1984’ एक सच्ची घटना से आधारित है. ये सीरीज 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.