ऑपरेशन थिएटर में हिजाब पहनने की मिले इजाजत,केरल के सरकारी मेडिकल कॉलेज का मामला
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में MBBS की पढ़ाई कर रही मुस्लिम छात्राओं के एक ग्रुप ने ऑपरेशन थिएटर के अंदर हिजाब पहनने इजाजत माँगी है।सोशरल मीडिया में वायरल यह पत्र एमीबीबीएस 2020 बैच की एक छात्रा ने लिखा है। केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित सरकारी मेडिकल काॅलेज में ये छात्राएँ एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में MBBS की पढ़ाई कर रही मुस्लिम छात्राओं के एक ग्रुप ने ऑपरेशन थिएटर के अंदर हिजाब पहनने इजाजत माँगी है।सोशरल मीडिया में वायरल यह पत्र एमीबीबीएस 2020 बैच की एक छात्रा ने लिखा है। केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित सरकारी मेडिकल काॅलेज में ये छात्राएँ एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। काॅलेज प्रिंसिपल को इस संबंध में 26 जून 2023 को छात्राओं ने पत्र लिखा। अपनी मजहबी मान्यताओं का हवाला देकर इसकी इजाजत माँगी है। हालाँकि कॉलेज प्रशासन ने मरीजों की सुरक्षा सर्वोच्च बता कर इसे नकार दिया है।
Comments are closed.