न्यूज़लाइवनाउ – बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी शादी का ऐलान कर दिया है. एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का कार्ड शेयर कर अपने फैंस को सारी जानकारी दी है.
रणदीप हुड्डा ने अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग शादी का ऐलान कर दिया है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस गूड न्यूज को शेयर किया है. जी हां, एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस गूड न्यूज को शेयर किया है. रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम 29 नवंबर को शादी रचाने वाले हैं. कपल मणिपुर के इम्फाल में सात फेरे लेंगे. वहीं रणदीप के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. फैंस लगातार एक्टर को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.
10 साल छोटी उम्र वाली से करेंगे विवाह
बता दें कि रणदीप काफी लंबे समय से लिन को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई बार एक दूसरे के साथ स्पॉट भी किया जा चुका है. रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की उम्र में 10 साल का फक्र है. एक तरफ जहां रणदीप 47 की उम्र के हैं तो लिन की उम्र 37 हैं. हिंदूस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणदीप हुड्डा अपनी शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. कपल इंटीमेट वेडिंग कर रहे हैं जहां सिर्फ उनके घरवाले और करीबी दोस्त शामिल होंगे.
ये भी पढ़े: Randeep Hooda करने जा रहे है शादी, अपने से 10 साल छोटी उम्र की लड़की के साथ करेंगे विवाह
बता दें कि शादी की थीम माईथोलॉजी पर बेस्ड होगी. शादी के बाद कपल मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेंगे, जहां बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल होंगी.
वहीं रणदीप हुड्डा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर बहुत जल्द अपनी आगामी फिल्म ‘सार्जेंट’ में नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर हुआ है, जिसे दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.