न्यूज़लाइवनाउ – बीते दिन बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान अपने छोटे भाई सोहेल खान का 53वां बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे थें. इस दौरान सलमान खान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वीडियो में भाईजान पैप्स को देखकर काफी ज्यादा भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.
Salman Khan: सलमान खान बीते दिन अपने छोटे भाई सोहेल खान की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे. इस दौरान भाईजान को पैप्स पर नाराज होते हुए देखा गया. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
भड़के सलमान खान
19 दिसंबर यानी बीते दिन सोहेल खान ने अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उन्हें विश करने के लिए उनके भाई सलमान खान सहित उनका पूरा परिवार पहुंचा था. जिसमें सलीम खान, हेलेन, सलमा खान, अर्पिता खान और आयुष शर्मा, अलवीरा खान, अतुल अग्निहोत्री और उनकी बेटी अलिज़ेह अग्निहोत्री और करीबी दोस्त शामिल थे. वहीं बर्थडे बैश के बाद ‘बजरंगी भाईजान’ एक्टर अपने पेरेंट्स के साथ वेन्यू से बाहर निकलते हुए नजर आए. सलमान को देखते ही कई फोटोग्राफर तस्वीरें खींचने के लिए उनकी कार के पास आ गए. ये देखकर सलमान खान गुस्से से तिलमिला उठे और अपनी कार में बैठने से पहले वे पैप्स को आंखे दिखाते हुए गुस्से में कहते नजर आए, ‘पीछे हटो सब.’
ये भी पढ़े: बिपाशा बसु बेटी को लेकर दिखीं प्रोटेक्टिव, नन्ही सी जान के दिल में दो छेद थे
पैप्स पर भड़कने की सलमान खान की वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. कई फैंस ने एक्टर का सपोर्ट किया है और कहा है कि पैप्स को इतना ज्यादा स्टार्स को परेशान नहीं करना चाहिए. वहीं लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान की सिक्योरिटी भी रिव्यू की गई है और एक्टर को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान के साथ कथित करीबी संबंधों के कारण कनाडा में पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के आवास के बाहर गोलियां भी चलाई थीं.
इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो, सलमान खान फिलहाल अपनी लेटेस्ट रिलीज ‘टाइगर 3’ की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. इस फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी ने भी अहम रोल प्ले किया था. फिल्म को मनीष शर्मा ने निर्देशित किया था और आदित्य चोपड़ा ने इसे प्रोड्यूस किया था.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.