दिल्ली की दिग्गज फार्मा कंपनी एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स के शेयरों की मंगलवार को शेयर बाजार में फीकी लिस्टिंग हो पाई, निवेशकों को मिला केवल 7 फीसदी का मुनाफा

(न्यूज़लाइवनाउ-Delhi) फार्मा कंपनी एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स के शेयर मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए हैं. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 1856.74 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश की थी. कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 725 रुपये प्रति शेयर पर शेयर पर लिस्ट हुए हैं. ऐसे में शेयरों की लिस्टिंग 7 फीसदी (6.8 फीसदी) प्रीमियम पर हुई. वहीं BSE पर भी शेयर 725 रुपये पर ही लिस्ट हुए हैं. आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 646 रुपये से लेकर 679 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया था. इस तरह हर शेयर पर इंवेस्टर्स को 46 रुपये का फायदा मिला है जो कुल 7 रुपये का मुनाफा है.

अच्छा रिस्पॉन्स मिला था निवेशकों से

दवा कंपनी एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स का आईपीओ निवेशकों के लिए 30 जुलाई से 1 अगस्त के बीच खुला था. कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी. आईपीओ में 680 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए गए थे. वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए 1176.74 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए गए थे. इस आईपीओ में 44.60 फीसदी हिस्से को एंकर निवेशकों, 29.73 फीसदी हिस्से को QIB, 14.87 फीसदी हिस्से को NII, खुदरा निवेशकों के लिए 9.91 फीसदी हिस्से और कर्मचारियों के लिए 0.89 फीसदी हिस्से को रिजर्व किया गया था. कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 1856.74 करोड़ जुटाने की कोशिश की है.

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मा कंपनी के 1856.74 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इसे कुल 63.44 गुना तक सब्सक्राइब किया गया था. इस आईपीओ को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अपने हिस्से को 90.09 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) ने 42.10 गुना और रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से को 20.80 गुना तक सब्सक्राइब किया था. कंपनी के कर्मचारियों ने अपने हिस्से को 4.14 गुना तक भरा था.

इस आईपीओ में कंपनी ने 680 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए थे. वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी ने 1,176.74 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए थे. फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने लोन को चुकाने से लेकर, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगा. इसके साथ ही पैसे का इस्तेमाल अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.