ओडिशा के पूरी जगन्नाथ मंदिर में हुई चौंकाने वाली वारदात, मंदिर के झंडे को चील ले उड़ी

(न्यूजलाइवनाउ-Odisha) ओडिशा के पूरी जगन्नाथ मंदिर में हुई चौंकाने वाली वारदात, मंदिर के झंडे को चील ले उड़ी।

हालही में ओडिशा के पूरी में हुई एक अजीब घटना। ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर में हुई चौंकाने वाली वारदात, मंदिर के झंडे को चील ले उड़ी। वहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि ये अपशकुन का संकेत हैं और इस तरह की मिलती झूलती वारदात पहले भी घट चुकी है।

2020 में मंदिर के ध्वज में आग लग गई थी

ओडिशा के स्थानीय लोगों का कहना हैं की ऐसी घटना को शुभ नहीं माना जाता है। बताया जा रहा है की ये कोई अनहोनी की सुचना है जिस तरह से चील मंदिर के ध्वज को ले उडी। ऐसी घटना एक बार पहले भी घट चुकी है जब 2020 में मंदिर के ध्वज में आग लग गई थी और उसके ठीक बाद कोरोना वायरस फ़ैल गया था।

ये भी पढ़े: कर्नाटका में जनेऊ को लेकर हुआ बवाल, CET परीक्षा में पहुंचे छात्रों से जनेऊ उतारने को कहा

अगली घटना 2022 में हुई जब मंदिर की दीवारों में दरारे नजर आई थी तब उस समय राजनीति में बड़ा परिवर्तन हुआ था।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.