(न्यूज़लाइवनाउ-Karnataka) हालही में कर्नाटका में जनेऊ को लेकर हुआ बवाल, CET परीक्षा में पहुंचे छात्रों से जनेऊ उतारने को कहा गया जिसके चलते विवाद खड़ा हो गया।
15 मिनट तक गेट पे ही रोका
हालही में कर्नाटका में जनेऊ को लेकर हुआ बवाल, CET परीक्षा में पहुंचे छात्रों से जनेऊ के साथ कलावा उतारने को कहा गया जिसके चलते विवाद खड़ा हो गया। इस पे कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री M C सुधाकर का कहना है की, “ऐसा नहीं होना चाहिए था। अगर ऐसा हुआ है और जैसा दावा किया गया है तो ये निंदनीय है।”
ये भी पढ़े: Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा का भारत आना तय, भारत आने से पहले बढ़ी सुरक्षा
जब परीक्षा देने दो छात्र पहुंचे तो गेट पे उन्हें गार्ड ने रोक दिया और रक्षा सूत्र के साथ जनेऊ उतारने को कहा पर जब परीक्षा में पहुंचे तीसरे छात्र ने मना कर दिया तो जबरदस्ती उसका रक्षा सूत्र उतारा पर उसने जनेऊ उतारने नहीं दिया और अड़ गया। उसे 15 मिनट तक गेट पे ही रोका फिर उसे परीक्षा देने की अनुमति मिल गई थी।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.