हिमाचल प्रदेश: पूर्व उप-प्रधान बलवीर ठाकुर और उसके साले की करतूत, वृद्ध महिला और बेटे को बेरहमी से पीटा, मरा समझकर फेंक दिया और हुए फ़रार
Himachal NewsLiveNow: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में अपराधियों में पुलिस और कानून व्यवस्था का खौफ दिखाई नहीं दे रहा। पूर्व उप-प्रधान बलवीर ठाकुर और उसके साले ने दबंगई दिखते हुए, बेशर्मी से वृद्धा 70 वर्षीय महिला और उसके बेटे कूर्म दत्त को बेरहमी से पीटा। पुलिस में मामला दर्ज।
कुल्लू (नंदिनी राठोर) : हिमाचल प्रदेश स्थित कुल्लू जिला के, बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत ‘चकुरठा’ में एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पंचायत के पूर्व उप प्रधान और उसके साले ने पढ़ारणी गांव के युवक ‘कूर्म दत्त’ पुत्र भीमसेन के साथ मारपीट की और उसे मरा हुआ समझकर सड़क के नीचे फेंक दिया। घटना के तुरंत बाद ही आरोपी मौके से फ़रार हो गए। मारपीट की इस घटना में कूर्म दत्त उर्फ केडी पालसरा को आंख, कान, सिर और टांगों में गंभीर चोटें आई हैं। केडी पालसरा को फिलहाल गंभीर हालत में कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पीड़ित केडी पालसरा के अनुसार, एक सप्ताह पहले पूर्व उपप्रधान बलवीर ठाकुर ने मेरी मां को डंडों से मारा था, जिन्हें उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया गया था। उस समय यदि इन अपराधियों पर पुलिस उचित कार्यवाही करती, तो आरोपियों की हिम्मत नहीं बढती। लेकिन पुलिस प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण मेरी माता जी को इस उम्र में महिला हो कर भी ये सहना पड़ा। 16 अप्रैल को जब मां को अस्पताल से छुट्टी मिल गई तो मैंने उन्हें पहली गाड़ी में घर भेज दिया। मैं खुद बाजार से सामान लेकर, थोड़ी देर बाद दूसरी गाड़ी में घर जा रहा था कि उसी समय भुइंकापुल-कोटला मार्ग कटहुड़ी गाड़ के पास बलवीर का साला आया और मुझे गाड़ी से जबरदस्ती बलपूर्वक खींचकर बाहर निकाला। फिर दोनों ने मिलकर मुझे बुरी तरह पीटा और तब तक पीटा जब तक मैं बेहोश नहीं हो गया। फिर अंतत: वो दोनों मुझे सड़क के नीचे फेंककर मौके से फरार हो गए।
इस मामले में सैंज पुलिस का अमानवीय चेहरा भी सामने आया है। पुलिस ने वृद्ध महिला के मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जबकि मामला एक वृद्धा और महिला से जुड़ा हुआ था। पुलिस की लापरवाही ने आरोपियों के मनसूबों को और हवा दी, जिससे उनकी हिम्मत बढ़ी। मामला बढ़ जाने पर पुलिस केस दर्ज़ हुआ। पुलिस में दर्ज बयान में पीड़ित केडी पालसरा ने बताया कि वह पढ़ारणी गांव, डाकघर चकुरठा, तहसील बंजार, जिला कुल्लू का रहने वाला है। जब वह घर जा रहा था, तो कटौहुड़ी नाला सड़क पर बलवीर पुत्र बुद्धि सिंह और राजेंद्र निवासी डोघर ने गाड़ी रोककर उसे बाहर निकाला और बिना वजह मारपीट शुरू कर दी। इससे उसे सिर, आंख, मुंह और टांगों में चोटें आई हैं। गाड़ी में मौजूद चालक डिम्पल ने उसे इनकी मारपीट से छुड़ाया। अब ये दोनों उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।
पुलिस ने कूर्म दत्त पुत्र भीमसेन निवासी गांव पढ़ारणी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। मामला धारा 126 (2), 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अभियोग संख्या 29/25 के तहत दर्ज किया गया है। पीड़ित कूर्म दत्त का चिकित्सकीय निरीक्षण भी किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियोग की आवश्यक प्रतियां तैयार करके न्यायालय और उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही हैं। पीड़ित ने आरोप लगाए कि पुलिस ने मामला दर्ज करने में एक सप्ताह का वक्त लगा दिया।
इस घटनाक्रम का एक बड़ा पहलू ये भी है कि उपप्रधान रह चुके बलवीर ठाकुर जैसे गुण्डा तत्वों को कानून व्यवस्था पर कोई विश्वास नहीं है और इनको लगता है कि आज के संवैधानिक युग में भी ये गुंडई से अपना काम चला लेंगे। पुलिस और प्रशासन की लचर व्यवस्थाएं आम नागरिकों पर भारी पड़ती हैं। गुंडा तत्त्व आम नागरिकों का जीना दूभर कर देते हैं। इस घटना से हिमाचल पुलिस की संवेदनहीनता भी सामने आई है। मामले से जुडी अपडेटस के लिए जुड़े रहें।
Comments are closed.