(न्यूज़लाइवनाउ-Delhi) दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के चार मोस्ट वांटेड अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के अनुसार, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात रोहिणी क्षेत्र में ऑपरेशन चलाकर बिहार के कुख्यात ‘सिग्मा गैंग’ के चार सदस्यों को ढेर कर दिया।
यह एनकाउंटर रात करीब 2:20 बजे बहादुर शाह मार्ग से पंसाली चौक के बीच हुआ। सूत्रों के मुताबिक, अपराधियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें चारों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उन्हें डॉ. बीएसए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। राहत की बात यह रही कि ऑपरेशन में किसी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई।
मारे गए अपराधियों की पहचान रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) के रूप में हुई है। इनमें से पहले तीन सीतामढ़ी, बिहार के रहने वाले थे, जबकि अमन ठाकुर दिल्ली के करावल नगर स्थित शेरपुर गांव का निवासी था। सभी पर बिहार में हत्या, लूट, रंगदारी और अपहरण जैसे संगीन अपराधों के कई मामले दर्ज थे।
डीसीपी क्राइम ब्रांच संजय यादव ने बताया कि उन्हें विशेष खुफिया जानकारी मिली थी कि गैंग के सदस्य आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले किसी बड़ी आपराधिक साजिश को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर तुरंत संयुक्त अभियान शुरू किया गया और इलाके में जाल बिछाया गया। पुलिस ने जब संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की, तो अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और कुछ ही मिनटों में मुठभेड़ समाप्त हो गई।
घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहुंचकर निरीक्षण किया। मौके से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।
कौन था ‘सिग्मा गैंग’ का सरगना रंजन पाठक?
रंजन पाठक बिहार के अपराध जगत का कुख्यात चेहरा था। सीतामढ़ी जिले में हुई एक हाई-प्रोफाइल हत्या के बाद उसने खुद मीडियाकर्मियों को अपना ‘क्रिमिनल प्रोफाइल’ भेजकर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। बिहार पुलिस के मुताबिक, हाल ही में सामने आए एक ऑडियो क्लिप में रंजन अपने साथियों को आगामी चुनावों से पहले दहशत फैलाने की योजना पर चर्चा करते हुए सुना गया था।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ बिहार और दिल्ली में सक्रिय अपराध सिंडिकेट्स पर एक बड़ी चोट मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई के बाद ‘सिग्मा गैंग’ की कमर टूट गई है और इसके बचे हुए सदस्यों की तलाश जारी है।
Comments are closed.