(न्यूज़लाइवनाउ-J&K) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले में आतंकियों से हुई भिड़ंत में घायल एक सैनिक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शनिवार शाम दहशतगर्दों की गोलीबारी में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक, उधमपुर के दुर्गम और ऊँचाई वाले वन क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की खबर के बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त तलाशी मिशन चलाया। इसी दौरान आतंकवादियों से आमना-सामना हो गया। मुठभेड़ में गोली लगने से एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शनिवार तड़के उसने अंतिम सांस ली।
अधिकारियों के अनुसार, जवान शुक्रवार देर रात उस समय घायल हुआ था जब दहशतगर्दों ने उधमपुर के डुडू-बसंतगढ़ इलाके और डोडा के भद्रवाह के पास सेओज धार वन सीमा पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टुकड़ी पर फायरिंग की।
घटना के बाद घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि रातभर पूरे इलाके को सुरक्षा घेराबंदी में रखा गया और शनिवार सुबह अभियान फिर से शुरू हुआ। माना जा रहा है कि इलाके में 2-3 आतंकी छिपे हो सकते हैं।
उधमपुर और डोडा दोनों दिशाओं से अतिरिक्त बल, ड्रोन और खोजी कुत्तों को ऑपरेशन में लगाया गया है। अंतिम रिपोर्ट आने तक व्यापक सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि अब तक आतंकियों से कोई ताज़ा मुठभेड़ नहीं हुई है।
Comments are closed.