सोसाइटी की लिफ्ट में हुआ जबरदस्त हंगामा, नशे में धुत लोगों के बीच हुई मारपीट

(न्यूज़लाइवनाउ-Greater Noida) ग्रेटर नोएडा के ईटा-2 सेक्टर स्थित मिग्सन वायन सोसाइटी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सोसाइटी की लिफ्ट में शराब के नशे में धुत छह से ज्यादा लोगों के बीच जमकर हाथापाई हुई।

लिफ्ट कुछ ही पलों में रिंग में तब्दील हो गई, जहां लात-घूंसे चलने लगे। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा शराब के सेवन के बाद किसी बात को लेकर हुआ विवाद था।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं और स्थिति बेहद हिंसक हो गई थी।

वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस

घटना का वीडियो सामने आते ही पुलिस सक्रिय हो गई है। यह मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र का है और वायरल वीडियो को आधार बनाकर पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। फिलहाल, पुलिस शामिल लोगों की पहचान में जुटी है और जांच के बाद उचित कानूनी कदम उठाने की बात कह रही है।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद किस कारण से शुरू हुआ था, लेकिन इस घटना ने रिहायशी परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।

Comments are closed.