(न्यूज़लाइवनाउ-Delhi) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दक्षिणी दिल्ली के साटबाड़ी खारक गांव स्थित मैदान गढ़ी क्षेत्र के एक मकान से तीन लाशें बरामद हुई हैं।
मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। प्रारंभिक आशंका है कि हत्या का जुर्म बेटे ने ही अंजाम दिया है। बुधवार दोपहर पुलिस को PCR कॉल के जरिए जानकारी मिली कि एक युवक ने अपने हाथ पर गहरी चोट पहुंचाई है और घर के भीतर भारी मात्रा में खून फैला हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी।
Comments are closed.