वीर सावरकर गार्डन थीम पार्क व संग्रहालय नासिक के भागुर में बनेगा, पुण्यतिथि पर की गई घोषणा
महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम ने वीर सावरकर गार्डन थीम पार्क और संग्रहालय विकसित करने का निर्णय लिया है। ये थीम गार्डन पार्क नासिक के भागुर में बनेगा।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। एक ट्वीट में पीएम ने सावरकर को ‘त्याग और तप की प्रतिमूर्ति’ बताया। पीएम मोदी ने लिखा कि ‘मातृभूमि की सेवा में समर्पित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।’ इसी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम ने नासिक के भागुर में वीर सावरकर गार्डन थीम पार्क और संग्रहालय विकसित करने का निर्णय लिया है। सरकार ने वी.डी. सावरकर की पुण्यतिथि पर इसकी घोषणा की। पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा आज नासिक में इससे समारोह में शामिल होंगे।