मनाली में सवारियों से धोका कर भागी ज़िंग बस, जाने कैसे शानदार लक्ज़री बसें अपनी सवारियों को कर रही परेशान
(न्यूज़लाइवनाउ-Himachal Pradesh) बस सर्विस को ले कर आये दिन कोई न कोई बड़ी परेशानी सामने आती रहती है। दिल्ली से मनाली हो या मनाली से दिल्ली, अच्छी सर्विस के नाम पर, बस वाले आज भी कैसे अपनी ही सवारियों को परेशान करते हैं। इसका नज़ारा आज शाम देखने को मिला। रेड बस और ज़िंग बस का एक और कारनामा सामने आया है।
हिमाचल प्रदेश: हिमाचल में सर्दियों का मौसम और क्रिसमस व न्यू ईयर के लिए टूरिस्ट्स का आना शुरू हो चुका है। मंदा पड़ा होटल और बस सर्विस का कारोबार भी अब तेज़ी पकड़ने लगा है। मनाली में अटल टनल तक गाड़ियों का जाम देखा गया। ऐसे में लोगों ने अपनी गाड़ियां छोड़ कर बस का सहारा लेनी की सोची। लेकिन ये सोच भारी पड़ रही है। शानदार लक्ज़री बसें देख कर आपको लगता होगा की आराम से जाते हैं और मज़े लेते हैं।
पनी ही सवारियों को परेशान करते
लेकिन इन बस सर्विस को ले कर आये दिन कोई न कोई बड़ी परेशानी सामने आती रहती है। दिल्ली से मनाली हो या मनाली से दिल्ली, अच्छी सर्विस के नाम पर, बस वाले आज भी कैसे अपनी ही सवारियों को परेशान करते हैं। इसका नज़ारा आज शाम देखने को मिला। रेड बस और ज़िंग बस का एक और कारनामा सामने आया है।
मनाली से दिल्ली जा रही ज़िंग बस HR38Z0015 जिसमें 2 सीटों की बुकिंग रेड बस के जरिये की गई थी। बुकिंग के बावजूद सोमवार शाम औट स्टेशन से सवारियों को, ये कह कर नहीं ले गई कि आपकी डबल बुकिंग हो गई। बस रुकती भी नहीं और बिना बात किये निकल जाती है। जबकि पैसे ऑनलाइन पे किये जा चुके थे। टिकट कन्फर्म था और फ़ोन पर बात भी हो चुकी थी। सवारियों ने बताया था कि औट स्टेशन से बस में चढ़ा जायेगा। सवारियों के पास बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है। रिपोर्टर के पास ये ऑडियो भी उपलब्ध है।
घटना के बाद से रेड बस और ज़िंग बस वालों से बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन कोई फ़ोन नहीं उठा रहा। खबर लिखे जाने तक सवारियां औट स्टेशन पर ही दूसरी बस की व्यवस्था में जुटी हुई थीं। ऐसी घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। ज़िंग बस के कर्ताधर्ताओं को जागना चाहिए।
ऐसे मामलों को ले कर सरकार को और उपभोक्ताओं को भी कड़े कदम उठाने की जरूरत है। ताकि कड़कड़ाती ठण्ड में किसी को शोषण और अव्यवस्था का शिकार ना होना पड़े। हर दिन हो रही ऐसी घटनाएं पर्यटन कारोबार के लिए भी ठीक नहीं हैं। हम इस खबर पर नज़र बनाये हुए हैं। जल्द आपको इस खबर की पूरी अपडेट देंगे।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.