औट टनल में घुस रहा है सड़क का कीचड़, वाहन चालक परेशान।

समस्या यह है कि कुल्लू से मंडी की तरफ जाते समय ओट टनल के मुहाने पर कीचड़ भरी दलदल से वाहन चालको को परेशानी हो रही है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :
हिमाचल प्रदेश
मण्डी / थलौट
गुलाब महंत
कुल्लू मंडी सड़क मार्ग पर औट के ट्रैफिक टनल मे गुजरने से पहले कीचड़ भरे दलदल से गुजरना पड़ता है। यूं तो इस सड़क मार्ग पर यातायात के दौरान वाहनो को अनेको समस्या जैसे ट्रैफिक जाम  सड़क पर पडे गड्ढे। टूटी फूटी सड़क  कीचड़ पत्थर भरी सड़क आदि समस्या एक आम समस्या है। परन्तु करीब तीन किलोमीटर लंबी इस ट्रैफिक टनल मे आज कल एक नई मुसीबत बन गई है। समस्या यह है कि कुल्लू से मंडी की तरफ जाते समय टनल के मुहाने पर कीचड़ भरी दलदल से वाहन चालको को परेशानी हो रही है। जिसमे सड़क पर गड्ढे का पता लगाना मुश्किल है साथ ही वाहनो को नुकसान पहुंच रहा है तथा वाहन कीचड़ से लथपथ हो रहे है इस। समस्या का मुख्य कारण बताया यह जाता है कि टनल के मुहाने के ठीक सामने एक नाला है इस नाले मे फोरलेन निर्माण के नये टनल के निर्माण से से निकलने वाली सिलट और मिट्टी भरे पानी की की निकासी बन्द हो गई है। जिससे यह दलदल के रूप मे ट्रैफिक टनल के मुहाने पर जमा हो कर तालाब के रूप मे खड़ा हो जाता है तथा टनल के अन्दर तक पहुंच जाता है। यह दलदल न केवल वाहनो के लिए मुसीबत बन गया है बल्कि आम सफर करने वाले लोगो को परेशान कर रहा है। साथ ही सड़क दुर्घटना का कारण बन सकता है। इस मार्ग से हर रोज सुबह से शाम तक कम्पनी के अधिकारी प्रशासन के अधिकारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि गुजरते है लेकिन स्थाई समाधान के तरफ किसी ने भी कोई प्रयास तक नही किया। जबकि कम्पनी के अधिकारी समस्या के समाधान के तुरंत  अमल करने की बात कह रहे है। बल्कि स्थानीय प्रशासन बार बार कम्पनी को इस के स्थानीय समाधान करने को कह रहे है।

Leave A Reply