अफगानिस्तान में पारसी नववर्ष के दौरान बम विस्फोट, 26 की मौत
अफगानिस्तान अधिकारियों के मुताबिक, अली अबाद हॉस्पिटल और काबुल यूनिवर्सिटी के पास बुधवार दोपहर धमाका हुआ है। अभी तक विस्फोट के कारणों का सटीक पता नहीं लगाया जा सका है।
(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ): अफगानिस्तान की राजधनी काबुल आज दोपहर बम धमाकों से दहल गई । हमले में अभी तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह बम धमाका पश्चिमी काबुल में एक में शिया मस्जिद के पास हुआ। यहां काफी संख्या में लोग एकत्र हुए थे। ये लोग पर्शियन नववर्ष के त्यौहार नवरोज का जश्न मनाने के लिए इकट्ठे हुए थे।अफगानिस्तान अधिकारियों के मुताबिक, अली अबाद हॉस्पिटल और काबुल यूनिवर्सिटी के पास बुधवार दोपहर धमाका हुआ है। अभी तक विस्फोट के कारणों का सटीक पता नहीं लगाया जा सका है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ धमाका एक कार में हुआ जबकि एक अफगान अधिकारी के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर पैदल ही भीड़ भाड़ वाले अली आबाद इलाके में घुस गया और खुद को उड़ा दिया। धमाके के बाद काबुल यूनिवर्सिटी की तरफ जाने वाले सारे रास्तों को बंद कर दिया गया है । काबुल सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीद मजरोह ने बताया कि विस्फोट घायलों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जहां बम बिस्फोट हुआ है वहां शिया सम्प्रदाय की एक दरगाह भी स्थित है। हालांकि बम धमाके में दरगाह सुरक्षित है ।