आलिया, अक्षय और दीपिका नहीं कर पाएंगे 2019 लोकसभा चुनाव में वोट

इनके मतदान ना कर पाने के पीछे का कारण इनके पास भारत की नागरिकता का ना होना है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ)  : चुनावी मौसम में इन दिनों बॉलीवुड जगत के सेलेब्स देश की जनता से वोट देने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन वोट देने की अपील करने वाले इन मशहूर हस्तियों में कुछ ऐसे नाम भी हैं, जो अपना वोट नहीं डाल सकते। नामी स्टार्स प्रचार तो कर सकते हैं, लेकिन इनके पास भारत में ही रहकर सरकार चुनने का अधिकार नहीं हैं। इस लिस्ट में आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और जैक्लीन फर्नांडिस जैसे कई और नाम शामिल हैं।इनके मतदान ना कर पाने के पीछे का कारण इनके पास भारत की नागरिकता का ना होना है। इन बॉलीवुड सेलेब्रिटी के पास भारत की नागरिकता नहीं है, जिसकी वजह से ये अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकते हैं।अभी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब फिल्म ‘कलंक’ की टीम से पूछा गया कि क्या वह वोट करेंगे? तो वरुण धवन ने कहा कि हाँ, वो बिल्कुल करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपनी ड्यूटी तो पूरी करनी ही चाहिए। मगर जब आलिया से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह वोट नहीं दे सकती हैं, क्योंकि उनके पास भारत का पासपोर्ट नहीं है, बल्कि ब्रिटिश पासपोर्ट है। चूँकि उनकी माँ सोनी राजदान भारत की नहीं, बल्कि ब्रटिश की नागरिक है और आलिया भारत में वोट तभी कर सकती हैं जब वह अपनी ब्रिटिश की नागरिकता छोड़कर भारत की नागरिकता लें।
ये जानकर शायद आपको आश्चर्य होगा कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार भी वोट नहीं डाल सकते। अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन सेलिब्रिटीज में से हैं, जो सबसे ज्यादा देशभक्ति फिल्में करना पसंद करते हैं। मगर वह भारत में वोट नहीं कर सकते हैं, क्योंकि उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है। हालाँकि अक्षय कुमार का जन्म अमृतसर में हुआ है और उनकी परवरिश दिल्ली में हुई है। मगर कनाडा ने उन्हें यह नागरिकता सम्मान के साथ दी है और भारत में यह नियम है कि कोई व्यक्ति दो देशों की नागरिकता नहीं रख सकता है। खबरों के मुताबिक, अक्षय कुमार ने अपना भारत का पासपोर्ट वापिस कर दिया है।इसके साथ ही दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ और जैक्लीन फर्नांडिस भी भारत में वोट नहीं डाल सकते हैं। आपको बता दें कि दीपिका का जन्म डेनमार्क में हुआ है। इसलिए उनके पास डैनिश पासपोर्ट है। वहीं, बॉलीवुड की एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी भारत में वोट नहीं डाल सकती हैं, क्योंकि कटरीना के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है। उनकी मां ब्रिटिश हैं और उनके पिता कश्मीरी हैं। कटरीना का जन्म हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था और उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है। चूँकि जैक्लिन के पास श्रीलंका का पासपोर्ट है, इसलिए वो भी भारत में अपना वोट नहीं डाल सकती।

Leave A Reply