आलू किसानों पर दर्ज मुकदमा वापस लेगी पेप्सिको
पेप्सीको ने बताया कि सरकार से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : आलू की रजिस्टर्ड किस्म से जुड़े विवाद में पेप्सिको गुजरात के 4 किसानों पर दर्ज केस वापस लेगी। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पेप्सीको ने बताया कि सरकार से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है। कंपनी ने अप्रैल में किसानों पर मुकदमा किया था।पेप्सिको का दावा है कि किसानों ने एफसी5 वैरायटी के आलू उगाए। यह किस्म कंपनी ने 2016 से रजिस्टर्ड करवा रखी है। इसे वह अपने लेज ब्रांड के चिप्स बनाने में इस्तेमाल करती है।