इंडिगो को सितंबर तिमाही में 652 करोड़ रुपये का घाटा, तेल की बढ़ती क़ीमतों का पड़ा असर

पोर्ट के मुताबिक कच्चे तेल के दाम में इजाफा और रुपये के कमजोर होने से कंपनी को घाटा उठाना पड़ा है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : देश की बजट वाहक एयरलाइन इंडिगो को तेल की बढ़ती कीमतों से सितंबर की समाप्त तिमाही में 652.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इंडिगो की मूल कंपनी इंटर ग्लोब ने इस बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक कच्चे तेल के दाम में इजाफा और रुपये के कमजोर होने से कंपनी को घाटा उठाना पड़ा है। जबकि इंटर ग्लोब की प्रतिसपर्धी कंपनी जेट इस घाटे से उबरने एक लिए संघर्ष कर रही है। नवंबर 2015 में लिस्टेड होने के बाद यह पहली बार है जब एयरलाइन कंपनी को तिमाही आधार पर नुकसान हुआ है।एविएशन के चीफ राहुल भाटिया ने कहा कि भारत में विमानन कंपनियां इस समय संकट के दौर से गुजर रही हैं। इसकी मुख्य वजह कच्चे तेल के दामों में बढ़ोत्तरी और डॉलर के मुकाबले रुपये का कमजोर होना है। साथ ही प्रतिस्पर्धी विमानन कंपनियों से मिलने वाली चुनौतियां भी इसके लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि इसी वजह से सितंबर तिमाही में हमारी आय पर असर पड़ा है।इंटर ग्लोब ने बताया कि उसे सितंबर की दूसरी तिमाही में 652 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जबकि परिचालन से राजस्व में 16.9 फीसद इजाफा हुआ है। कुल 40 फीसद बाजार हिस्सेदारी के साथ देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को एक साल पहले 2017-18 की इसी तिमाही में 551.6 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस तिमाही कंपनी का कुल खर्च 58.2 फीसद बढ़कर 7,502 करोड़ रुपये रहा जबकि, इंडिगो का विमान ईंधन खर्च 84.3 फीसद बढ़ गया।

Leave A Reply