इलेक्शन लड़ेगा साउथ का ये एक्टर, सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे सल्यूट

चेन्नई.तमिल एक्टर विशाल कृष्णा जो लोगों के बीच विशाल के नाम से जाने जाते हैं। वे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। लोग उनको लेकर कई तरह का मीम भी शेयर कर रहे हैं। दरअसल, 21 दिसंबर को बाय इलेक्शन में आर.के नगर असेंबली से इलेक्शन लड़ेंगे।



उन्होंने इस बात की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी है। विशाल सोमवार को अपना नामांकन भी भर सकते हैं। बता दें, ये सीट पूर्व सीएम जयललिता की डेथ के बाद से ये सीट खाली पड़ी थी।

विशाल इस सीट से किसी पार्टी की तरफ से कैंडिडेट नहीं है। वे निर्दलीय इलेक्शन लड़ेंगे। इससे पहले कई एक्टर तमिलनाडु की राजनीति में उतरने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।विशाल से पहले सुपरस्टार राजनीकांत और कमल हसन भी राजनीति में आने का इशारा कर चुके हैं। वहीं आर के नगर सीट से रूलिंग पार्टी AIADMK और DMK अपने कैंडिडेट डिक्लेयर कर चुकी हैं।




भाजपा ने अपने प्रवक्ता के.नागराजन को बाय इलेक्शन के लिए अपना कैंडिडेट चुना है। वहीं एडीएडएमके के नेता टीटीवी दिनकरन भी निर्दलीय इलेक्शन लड़ेंगे। उनके इस डिसीजन को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है। यूजर्स तरह तरह के मीम शेयर कर रहे हैं।

Leave A Reply