एक्सिडेंट के बाद सड़क पर चिल्लाती रही मदद के लिए लेकिन लोग खींचते रहे फोटो

इंसानियत शर्मसार करने का एक और मामला आज चंडीगढ़ से आया है। दरअसल गुरुवार सुबह अमनदीप कौर चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट रोड जैसी व्यस्त सड़क पर एक्सिडेंट के बाद करीब 45 मिनट तक खून से लथपथ मदद की भीख मांगता रही।

अमनदीप कौर की दो महीने बाद शादी होने वाली थी। अमदीप का बाखरपुर गांव के पास हुआ जहां उसे एक टिप्पर राइडर ने उसकी एक्टिवा स्कूटी को टक्कर मार दी और वो रास्ते में ही गिर पड़ी। लेकिन करीब इस वारदात के समय सुबह 9 बजे से 10 बजे तक 45 मिनट तक वह मदद के लिए चिल्लाती रही। अमनदीप ने अपनी आखिरी सांस गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 में ली। उसके आखिरी शब्द से थे, ‘मुझे मेरे पिता से बात करा दो’।

इस हादसे से अमनदीप का पूरा परिवार सदमे में है। दो महीने में ही अमनदीप की शादी होने वाली थी और सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। अमनदीप ने मरने से पहले यह भी बताया कि उसकी मदद किसी ने नहीं की और रास्ते चलते लोग उसकी मदद करने के बजाय उसकी फोटो खींच रहे थे।

Leave A Reply