ओडिशा में कमल खिलना तय – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के सुंदरगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित किया

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के सुंदरगढ़ में एक चुनावी सभा के दौरान सूबे की बीजेडी और कांग्रेस पर चुन-चुनकर हमला बोला। सूबे की नवीन पटनायक सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि ओडिशा में सबकुछ है, संपदा है, संसाधन है लेकिन बीजेडी की नीति और नीयत ठीक नहीं है। उन्होंने पटनायक सरकार पर ओडिशा के विकास की राह में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि ओडिशा में कमल खिलना तय है, यह यहां की जनता ने तय किया है। कोई 5 साल पहले यह कल्पना भी नहीं कर सकता था कि यहां बीजेपी का डंका बजेगा। कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश का चौकीदार आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक करता है लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस जवानों के विशेष अधिकार छीनने में जुटी है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे किसी ने बताया कि पहली बार देश का कोई प्रधानमंत्री सुंदरगढ़ आया है। मैंने उन्हें बीच में ही टोक दिया। मैंने कहा कि सुंदरगढ़ में आज भी कोई प्रधानमंत्री नहीं आया है। आज ओडिशा का प्रधानसेवक अपने मालिकों से आशीर्वाद लेने आया है।’ ओडिशा की जनता को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा, ‘2019 का यह चुनाव ओडिशा और देश के भविष्य के लिए बहुत अहम है। आप सभी को राज्य और केंद्र में कैसी सरकार चाहिए, उसका फैसला करना है। आपको फैसला करना है कि ईमानदार सरकार चाहिए या भ्रष्ट और फैसले टालने वाली सरकार चाहिए। हर वर्ग का विकास करने वाली सरकार चाहिए या वंशवाद और भाई-भतीजावाद वाली सरकार चाहिए। पिछले 19 वर्षों से ओडिशा में बीजेडी की सरकार। आपके सामने बीजेपी सरकार का कामकाज भी है।’ बता दें कि ओडिशा में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं।

पीएम मोदी ने कहा, ‘अटलजी ने कहा था- अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा। आज जब मैं ओडिशा की धरती पर आया हूं तो मैं भी देख रहा हूं कि ओडिशा में कमल खिलना तय है, यह यहां की जनता ने तय किया है। कोई 5 साल पहले यह कल्पना भी नहीं कर सकता था कि यहां बीजेपी का डंका बजेगा। हमारे सफर में, बीजेपी की विचार यात्रा में, विकास यात्रा में दीनदयाल उपाध्याय, कुशाभाऊ ठाकरे, अटल बिहारी वाजपेयी जी, आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी जैसे अनेक कार्यकर्ताओं के निर्देशन ने पार्टी को बनाया। आज की पीढ़ी भी पूरी ताकत से लगी हुई है। मैं बीजेपी के 11 करोड़ से ज्यादा सदस्यों को पार्टी के स्थापना दिवस पर नमन करता हूं, उनके संकल्प को नमन करता हूं।’
पड़ोसी राज्य झारखंड में बीजेपी सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने ओडिशा की पटनायक सरकार पर हमला बोला। पीएम ने कहा, ‘आज झारखंड के युवाओं को पलायन के लिए मजबूर नहीं होना पड़ रहा है, उन्हें राज्य में ही काम मिल रहा है। आपको विकास चाहिए या भेदभाव चाहिए? ओडिशा गरीब नहीं है, यहां संपदा भी है, संसाधन भी है और संकल्प को पूरा करने वाली जनता-जनार्दन भी है, कमी है तो बस सही नीति और नीयत की। बीजेडी की नीयत सही रहती तो किसानों को डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता, जो हमने तय किया है। नीयत सही रहती तो आयुष्मान भारत के तहत यहां के गरीबों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता। बीजेडी की नीयत सही रहती तो ओडिशा में अबतक हमने 8 लाख पक्के घर दिए हैं, यह आंकड़ा और बढ़ा होता। बीजेडी की नीयत सही रहती तो केंद्र से मिले पैसों को सही से खर्च करती, उसपर ताला लगाकर नहीं बैठती। लेकिन बीजेडी आपके विकास पर रोक लगाकर बैठ गई है। क्या ऐसी पार्टी को सजा नहीं मिलनी चाहिए, विदाई नहीं होनी चाहिए, ओडिशा के विकास के लिए नई तेजतर्रार सरकार की जरूरत है या नहीं? चौकीदार की नीति भी स्पष्ट है और नीयत भी। कांग्रेस की सरकार भी रही, बीजेडी की सरकार भी रही लेकिन बेटियों की सुरक्षा और सम्मान की उन्हें चिंता नहीं रही। हमारी नेक नीयत है तभी तो स्कूलों में बेटियों को अलग शौचालय, घर-घर में इज्जत घर दिया, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया।’

Leave A Reply