ओडिशा में पुल गिरने से बड़ा हादसा सामने आया है. राजधानी भुवनेश्वर में एक निर्माणाधीन पुल के गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि 5 लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं. ये हादसा राजधानी के बोमीखाल इलाके में हुआ. जहां निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से वहां मौजूद लोग उसकी जद में आ गए.
इस दौरान मलबे में दबने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. पांच लोग अब भी मलबे में फंसे हुए हैं. राहत बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है और फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है.