कंगना रनोट के पक्ष में आई उनकी बहन, सोना महापात्रा को कुछ इस अंदाज में लताड़ा

फिल्‍म ‘सिमरन’ के प्रमोशन में लगी एक्‍ट्रेस कंगना रनोट ने इस फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान कई इंटरव्‍यू दिए हैं. कंगना के इन्‍हीं राज खोलते हुए इंटरव्‍यू के चलते उन्‍हें जहां अपने बेबाक अंदाज के लिए तारीफें मिल रही हैं, तो कई लोग कंगना की आलोचना में खुलकर सामने आ गए हैं. कंगना ने अपने इस इंटरव्‍यू में ऋतिक रोशन के अपने रिश्‍ते पर काफी खुलकर बात की जिसके बाद गायिका सोना महापात्रा ने कंगना के इस सेंसेशनल इंटरव्‍यू को फिल्‍म प्रचार का ‘सर्कस’ बताया. ऐसे में भले ही कंगना ने सोना के इस पोस्‍ट का कोई जावाब न दिया हो, लेकिन अब कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने सोना महापात्रा को आड़े हाथ लिया है. रंगोली ने सोना महापात्रा को टैग करते हुए कहा है कि ऐसे लोग हर जगह पब्लिसिटी पाने की कोशिश करते हैं.’

बता दें कि कंगना रनोट सोशल मीडिया पर नहीं है. ऐसे में अब उनकी बहन रंगोली ने उनका साथ देने की मुहिम शुरू कर दी है. दरअसल अपने एक फेसबुक पोस्‍ट में सिंगर सोना महापात्रा ने कंगना द्वारा अपनी लव लाइफ नेशनल टेलीविजन पर डिस्‍कस करने की बात को फिजूल और गैर जरूरी कहा है. सोना ने अपने पोस्‍ट में कंगना रनोट कि सनसनीखेज इंटरव्‍यू को अपनी फिल्‍म के प्रमोशन की ट्रिक और ‘सर्कस’ कहा.

इस पर रंगोली ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तुम्‍हारे जैसे लोग हर संभव जगह पब्लिसिटी पाने की कोशिश करते हैं, ऐसी खूब कोशिश करो क्‍योंकि तुम्‍हारा ऐसा प्रचार सिर्फ कुछ ही मिनट का होगा.’

बता दें कि कंगना ने ऋतिक रोशन से हुए अपने विवाद पर बात करते हुए खुलासा किया था कि कैसे उनका और ऋतिक रोशन का अफेयर था और कैसे ऋतिक ने उनके साथ धोखा दिया. कंगना ने कहा, ‘मेरे नाम पर घटिया और वाहियात मेल रिलीज किए गए. उन्हें आज भी लोग गूगल कर पढ़ते हैं और चटकारे लेते हैं. इस बदतमीजी के लिए मुझे माफी चाहिए उनसे.’

Leave A Reply