कर्नाटक: टीपू जयंती के विरोध में बस पर पथराव, सुरक्षा तगड़ी

बेंगलुरु. कर्नाटक में आज 18वीं सदी में मैसूर के शासक रहे टीपू सुल्तान का जयंती समारोह मनाया जा रहा है। इसके लिए राजधानी सहित पूरे राज्य में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कुछ जगहों से विरोध-प्रदर्शन की खबरें भी आई हैं। टीपू सुल्तान की जयंती मनाए जाने का यूं तो बीजेपी सहित कुछ हिंदूवादी संगठन हर साल विरोध करते हैं, लेकिन इस बार केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े द्वारा टीपू को खुलकर ‘हिंदू विरोधी’ करार दिए जाने बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस चल रही है।
 हुबली और कोडागू में प्रोटेस्ट कर रहे बीजेपी वर्कर्स को गिरफ्तार किया गया है। उधर, पुलिस का दावा है कि राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि शुक्रवार को कर्नाटक में टीपू सुल्तान की जयंती मनाई जा रही है। बीजेपी और कुछ हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध करने का फैसला किया है।
 बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर टी. सुनील कुमार ने बताया कि शांति बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। इसके लिए शहर में पुलिस के 11 हजार जवान तैनात हैं।
उन्होंने बताया कि सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की 20 और कर्नाटक स्टेट रिजर्व पुलिस (केएसआरपी) की 30 टुकड़ियों को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया गया है।
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, राज्य में खास तौर पर हिंसा की आशंका वाले 10 जिलों में हजारों पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कोडागू, मंगलुरु, मैसूर और बेंगलुरु शहर समेत बाकी जिलों में खास सख्ती बरती जा रही है
Leave A Reply