कलकत्ता हाई कोर्ट में छह नये अतिरिक्त न्यायाधीशों ने ली शपथ

कोलकाताः कलकत्ता उच्च न्यायालय में आज छह नये अतिरिक्त न्यायाधीशों ने शपथ ली, वहीं एक अन्य न्यायाधीश को औपचारिक विदाई दी गयी. नयी नियुक्तियों और एक न्यायाधीश के सेवानिवृत्त होने के बाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 35 हो जाएगी.

स्वीकृत संख्या 72 है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राकेश तिवारी ने राजशेखर मांथा, सब्यसाची भट्टाचार्य, प्रतीक प्रकाश बनर्जी, मौसमी भट्टाचार्य, राजर्षि भट्टाचार्य और शेखर बी सराफ को अतिरिक्त न्यायाधीशों के रूप में शपथ दिलाई.

न्यायमूर्ति राजीव शर्मा को उच्च न्यायालय प्रशासन ने औपचारिक विदाई दी. वह 25 सितंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं लेकिन 23 सितंबर से दुर्गा पूजा की छुट्टियों में अदालतें बंद होने की वजह से उन्हें आज विदाई दी गयी.

Leave A Reply