केरल :20 -27 मार्च तक होगा नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन।

(न्यूज़ लाइव नाउ):सिटी के दो खिलाड़ियों को यूथ नैशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में एंट्री मिली है। केरल में 20 से 27 मार्च तक होने वाली प्रतियोगिता में देशभर से बॉक्सर्स भाग लेंगे। ऐसे में प्रत्येक प्रदेश से 10-10 खिलाड़ियों को जगह मिलेगी। गुड़गांव से 52 किलो भारवर्ग में मनीष राघव और 91 कैटिगरी में अनीक हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बॉक्सिंग कोच मनोज ने बताया कि पंचकूला में 2 दिन का ट्रायल लिया गया, जिसके बाद बेस्ट-10 बॉक्सर्स का चयन हुआ है। इसमें मनीष राघव कैप्टन जगमाल स्टेडियम भौंडसी में प्रैक्टिस करते हैं। वहीं बॉक्सर अनीक सेक्टर-10 स्थित आईबीएसए बॉक्सिंग क्लब में कोच चंकी कुमार से प्रशिक्षण लेते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों से नैशनल चैंपियनशिप में पदक की पूरी उम्मीद है। ट्रायल में 200 से भी ज्यादा नैशनल मेडलिस्ट ने भाग लिया, जिसके बाद अपना बेस्ट देने वाले बॉक्सर्स को आगामी टूर्नामेंट के लिए चुना गया।

इस चैंपियनशिप में 41 कैटिगरी में सिद्धार्थ, 52 किलो भारवर्ग में मनीष, 56 किलो भारवर्ग में नीरज, 60 किलो भारवर्ग में अक्षय कुमार, 64 किलो भारवर्ग में मोहित, 75 किलो भारवर्ग में रवि, 81 किलो भारवर्ग में मोहित, 91 में अनिक और 91 प्लस में मोहित का चयन हुआ है।

Leave A Reply