गौतम सिंघानिया ने रेमंड एपैरल के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

निर्विक सिंह को नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त करने पर मुझे खुशी है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : गौतम सिंघानिया (53) ने रेमंड एपैरल के चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, वो कंपनी बोर्ड में बने रहेंगे। निर्विक सिंह (55) को रेमंड एपैरल के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की जिम्मेदारी मिली है। अंशु सरीन नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और गौतम त्रिवेदी इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर बोर्ड में शामिल हुए हैं। रेमंड एपैरल की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में गौतम सिंघानिया ने कहा, “मैं हमेशा प्रोफेशनल तरीके से कारोबार चलाने के पक्ष में रहा हूं। निर्विक सिंह को नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त करने पर मुझे खुशी है।”निर्विक सिंह फिलहाल ग्लोबल एडवरटाइजिंग एजेंसी ग्रे ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ (एशिया पैसिफिक, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका) हैं। उन्होंने लिप्टन इंडिया कंपनी से करियर की शुरुआत की थी। वो 33 साल की उम्र में ग्रे ग्रुप के इंडिया हेड बन गए। निर्विक पिछले 27 साल से मार्केटिंग और कम्युनिकेशन इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। वो जुलाई 2011 से रेमंड एपैरल के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर शामिल हैं।रेमंड एपैरल, रेमंड की सब्सिडियरी कंपनी है। यह पार्क एवेन्यू, कलर प्लस, पार्क्स और रेमंड रेडी टू वीयर जैसे ब्रांड के बार्डरॉब बेचती है।

Leave A Reply