चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा को तुरंत स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने का दिया आदेश

चुनाव आयोग ने भाजपा को अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश वर्मा को तुरंत स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने के लिए कहा है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए चुनाव प्रचार में विवादित बयान देना केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा को भारी पड़ गया है। चुनाव आयोग ने भाजपा को अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश वर्मा को तुरंत स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने के लिए  कहा है। दरअसल भाजपा नेता अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा ने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया था। मामले को संज्ञान में आने के बाद चुनाव आयोग ने दोनों नेताओं को नोटिस जारी किया था। बता दें कि चुनाव आयोग के इस आदेश के बाद भी ये नेता चुनाव प्रचार कर सकते हैं। अगर कोई उम्मीदवार अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा से रैली करवाता है तो उसका खर्च प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा द्वारा चुनावी रैली में लोगों से विवादित नारा लगवाने के मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ)ने मंगलवार को चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंप दी थी। वहीं विवादित नारे के प्रकरण में केंद्रीय चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर को नोटिस जारी कर 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक जवाब देने के लिए कहा है। इस मामले में कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी। अनुराग ठाकुर सोमवार को रिठाला के प्रत्याशी मनीष चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसी समय मंच से उन्होंने देश के गद्दारों को गोली मारने के नारे लगवाए थे। जबकि, पश्चिम दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को सभा के दौरान विवादित बयान दिया था। इसमें कहा था कि शाहीन बाग जैसी स्थिति पूरी दिल्ली में हो सकती है। अगर अभी संभले नहीं तो ये लोग घरों में घुसकर डराएंगे। दिल्ली सीईओ कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्होंने इसकी रिपोर्ट आयोग को सौंप दी है। रिठाला में विवादित नारे मामले में कांग्रेस नेता अजय माकन और सुभाष चोपड़ा ने अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की थी। आरोप है कि भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने बुधवार को भी विवादित बयान दिया और सीएम केजरीवाल को नटवर कह दिया। उन्होंने कहा कि सीएम लोगों को गुमराह करते हैं। केजरीवाल की आलोचना करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के साथ खड़े हैं। जैसे नक्सली काम करता है वैसे दिल्ली के सीएम भी काम कर रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को रणहौला में आयोजित एक जनसभा में पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा था कि दिल्ली में अगर भाजपा की सरकार बनी तो एक घंटे के अंदर पूरे शाहीन बाग को खाली करा लिया जाएगा।शाहीन बाग में एक भी आदमी नजर नहीं आएगा। विकासपुरी सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह के समर्थन में आयोजित सभा में प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली की जनता नहीं जागी तो शाहीन बाग की आग पूरी दिल्ली को चपेट में ले लेगी। शाहीन बाग में जो भीड़ जुट रही है, उसके तेवर में धमकी है। वे भीड़ जुटाकर अपनी ताकत दिखा रहे हैं। इस ताकत का इस्तेमाल दिल्ली की जनता को डराने में किया जा रहा है, जो सही नहीं है। प्रवेश वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अपने भाषण में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिदों व कब्रिस्तान का भी मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी तो एक महीने के अंदर उनके क्षेत्र में सरकारी जमीन पर जितनी भी मस्जिदें बनी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग ने इन सभी बयानों को विवादित माना।

Leave A Reply