जिंदगीभर जनता की सेवा करूंगा, मैं कोई नेता नहीं : कमल हासन

अब मैं अपनी पूरी जिंदगी लोगों के लिए काम करना चाहता हूं: कमल हासन

(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) : अभिनेता से राजनेता बने तमिल एक्टर कमल हासन ने अपनी राजनीतिक पारी का आगाज़ कर दिया है। हासन ने बुधवार को तमिलनाडु के मदुरई में अपनी पार्टी के आधिकारिक नाम की घोषणा की। हासन की पार्टी का नाम- मक्कल नीदि मय्यम होगा। इसका मतलब है- People’s Justice Centre यानी जनता न्याय केंद्र. इसके साथ ही पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट www.maiam.com भी लॉन्च कर दी गई है।
हासन ने कहा, “इतने सालों तक मैं फिल्मों में पैसों के लिए काम करता रहा. लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया लेकिन मैं उन्हें कुछ नहीं दे सका। अब मैं अपनी पूरी जिंदगी लोगों के लिए काम करना चाहता हूं। मैं आपकी सेवा जिंदगीभर करता रहूंगा।”
कमल हासन ने अपनी पार्टी के संबंध में एक ट्वीट में लिखा, “मक्कल नीदि मय्यम आपकी पार्टी है. यह लंबे समय तक रहेगी और जो बदलाव हम देखना चाहते हैं वह लेकर आएगी. आपकी सेवा करने के लिए हमारा मार्गदर्शन करें।”

Leave A Reply