जिला पुलिस ने एकाएक किया 6 पुलिस कर्मियों को अदलाबदली

received_1351138781590825जिला पुलिस ने एकाएक किया 6 पुलिस कर्मियों को अदलाबदली
– थाना प्रभारी बद्दी व एक एएसआई पुलिस लाईन में तैनात
– एक चोरी के मामले के बाद हुई अदलाबदली, पुलिस बता रही रूटीन के तबादले
बीबीएन। बद्दी एसपी बददी ने पुलिस जिला बददी के 6 पुलिस कर्मियों के तबादले किए है। बद्दी पुलिस थाना में पुलिस ने एकाएक कर्मचारियों में फेरबदल किया है। जिला पुलिस बद्दी के एसपी ने थाना बद्दी से बरोटीवाला, नालागढ़ व रामशहर में अदलाबदली की है। पुलिस महकम में छह पुलिस कर्मियों की पोस्टिंग में फेरबदल हुआ है जिसमें दो इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर व दो कांस्टेबल शामिल हैं। इसमें एचएचओ बद्दी फिरोज खान व एसआई राकेश राय को अब पुलिस लाइन में तैनात किया गया है वहीं रामशहर के पुलिस थाना प्रभारी मस्तराम को एसएचओ बद्दी का प्रभार सौंपा गया है। जबकि एसआई अजित एसएचओ रामशहर होंगे। इसके अलावा कांस्टेबल ईश्वर रामशहर थाना से बददी थाना में और कांस्टेबल दीपक को पुलिस थाना बद्दी से रामशहर पुलिस थाना में तैनात किया गया है। चर्चा है कि कुछ दिन पूर्व एक कंपनी से तांबा चोरी के मामले में कुछ शिकायतों के बाद फेरबदल की यह कवायद हुई है, हालांकि पुलिस अधिकारी इसे रूटीन तबादला बता रहे है। जिला पुलिस बद्दी के एसपी वशेर सिंह चौहान ने बताया कि बद्दी थाना से कुछ पुलिस कर्मचारियों को दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। इसमें बद्दी एसएचओ, रामशहर एसएचओ, दो एसआई व दो कांस्टेबल शामिल हैं। एसएचओ बद्ी अब पुलिस लाइन में अपनी सेवाएं देंगे, वहीं थाना प्रभारी रामशहर बद्दी थाना में बतौर एसएचओ सेवाएं देंगे।

…….. ओम शर्मा ……….

Leave A Reply