ट्रेन में रखा सेना का विस्फोटक गायब, पटना के कई इलाकों में छापेमारी

पटना जंक्शन तक एसएलआर बोगी का सील सही सलामत था

(न्यूज़ लाइव नाऊ) पटना: जम्मूतवी से हावड़ा जा रही हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन के एसएलआर बोगी में रखे गए सेना का विस्फोटक गायब हो गया है। सेना का विस्फोटक गायब होने के बाद से सुरक्षा एजेंसियों की नींद हराम हो गई है। आरपीएफ, जीआरपीएफ, स्पेशल ब्रांच, आईबी सहित बिहार पुलिस लगातार पटना के आस पास के इलाकों में छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि चलती ट्रेन से सेना का एक बड़ा कंसाइनमेंट गायब हो गया है। गायब हुए कंसाइनमेंट में 8 किलो विस्फोटक रखा था। जम्मू-तवी से हावड़ा जा रही 12332 डाउन हिमगिरी एक्सप्रेस के फ्रंट एसएलआर बोगी में विस्फोटक को पठान कोट से हावड़ा के लिए बुक किया गया था लेकिन, मामला सामने तब आया, जब ट्रेन हावड़ा पहुंची और सेना का कंसाइनमेंट चोरी होने की बात सामने आई। हालांकि इस विस्फोटक की देखरेख और एस्कॉर्ट के लिए सेना के एक लांस नायक के साथ दो लोगों की टीम भी इसी ट्रेन में सफर कर रही थी। टीम ने बताया कि पटना जंक्शन तक एसएलआर बोगी का सील सही सलामत था। ऐसी आशंका है कि पटना सिटी स्टेशन एवं बख्तियारपुर स्टेशन के बीच कंसाइनमेंट चोरी हुआ। बख्तियारपुर स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों ने एसएलआर बोगी का सील जांच किया तो सील टूटा हुआ पाया गया।

Leave A Reply