डायरेक्टर बर्नार्डो बर्टोलूसी का हुआ निधन, बोल्ड फिल्मों के लिए थे मशहूर
1962 में मात्र 20 साल की उम्र में 'la commare secca' से उन्होंने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : इटैलियन सिनेमा में बदलाव लाने वाले डायरेक्टर बर्नार्डो बर्टोलूसी ने सोमवार( 26 नवंबर) को रोम स्थित अपने घर में परिवार के बीच अंतिम सांस ली। उनकी उम्र 77 साल थी। वे लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे और लगभग एक दशक से व्हीलचेयर पर थे। बर्टोलूसी के प्रेस ऑफिस ने एक इमेल जारी कर इस खबर की पुष्टि की है। बर्टोलूसी का जन्म 1941 में इटली के परमा में हुआ था। उन्होंने 16 साल की उम्र में ही फिल्में बनाना शुरू कर दी थी। 1962 में मात्र 20 साल की उम्र में ‘la commare secca’ से उन्होंने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था। इतनी छोटी उम्र में अपनी पहली फिल्म के लिए उन्होंने विषय चुना था एक तवायफ की मौत।बर्टोलूसी की फिल्म द लास्ट एम्परर ने कुल 9 ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे। जिसमें बर्टोलूसी को बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर दिया गया था। साल 2016 में एक इंटरव्यू में बर्नार्डो ने स्वीकार किया था कि ‘लास्ट टैंगो इन पेरिस’ फिल्म के विवादित बटर रेप सीन के बारे में फिल्म की एक्ट्रेस मारिया स्नाइडर को नहीं बताया गया था। इसके बाद बर्नार्डो की खूब आलोचना की गई थी। बर्नार्डो की इस ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म की एक्ट्रेस मारिया ने भी 2007 में फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया था कि रेप सीन ओरिजनल स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था। उन्हें सीन के बारे में शूट से एकदम पहले बताया गया था। मारिया के मुताबिक फिल्म के चर्चित रेप सीन में उनका रेप सच में नहीं हुआ था। लेकिन वे खुद को रेप विक्टिम की तरह महसूस कर रही थी। मारिया के शब्दो में “मैं खुद को अपमानित महसूस कर रही थी। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लग रहा था, जैसे बेर्तोलुची और मर्लोन दोनों ने मिलकर मेरा रेप किया। सीन के बाद भी न तो मर्लोन ने मुझे तसल्ली दी और न ही माफ़ी मांगी। शुक्र है कि सीन एक टेक में ही हो गया।” इस फिल्म को इटली में बैन कर दिया गया था।