तमिलनाडु : गर्भवती को चढ़ाया गया सरकारी अस्पताल से लाया हुआ एचआईवी संक्रमित खून !

महिला आठ माह की गर्भवती है, उसे खून की कमी (एनीमिया) होने पर डॉक्टरों ने ब्लड लगवाने की सलाह दी थी

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : तमिलनाडु के सत्तूर जिले में 25 साल की गर्भवती को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने का मामला सामने आया है। महिला आठ माह की गर्भवती है, उसे खून की कमी (एनीमिया) होने पर डॉक्टरों ने ब्लड लगवाने की सलाह दी थी। इसके बाद दो हफ्ते पहले परिजन शिवकाशी के सरकारी अस्पताल से एक यूनिट ब्लड लेकर आए थे। ब्लड चढ़ाने के बाद महिला की हालत लगातार गिरती चली गई। फिर जांच में उसके एचआईवी-पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ।तमिलनाडु में यह पहला मामला है जब किसी मरीज को ब्लड चढ़ाने से उसे एचआईवी (एड्स) हुआ। गर्भवती के परिजनों का आरोप है कि जिम्मेदार अफसरों ने लापरवाही पूर्व रवैया अपनाया और नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (एनएसीओ) की गाइडलाइंस का उल्लंघन किया।महिला ने कुछ दिन पहले डॉक्टरों की सलाह पर कई जांच कराई थीं। इनमें एचआईवी टेस्ट भी शामिल था। तब उसके एचआईवी-निगेटिव होने की रिपोर्ट आई थी। सरकारी अस्पताल से लाया गया ब्लड चढ़ाने के बाद गर्भवती की हालत लगातार गिरने लगी। इसके बाद 24 दिसंबर को उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।विरुधुनगर में स्वास्थ्य सेवाओं के संयुक्त संचालक डॉ. आर मनोहरन ने मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह ब्लड 30 नवंबर को एक डोनर से लिया था। उसके एचआईवी-पॉजिटिव होने का शक है। सरकारी अस्पताल के तीन कर्मचारी संदेह के घेरे में हैं। इसकी भी जांच हो रही है कि संक्रमित खून किसी और मरीज को तो नहीं चढ़ाया गया।

Leave A Reply