त्रिपुरा चुनाव: कौन हैं बीजेपी के संभावित सीएम कैंडिडेट विप्लव कुमार देव?

अपनी आय मात्र 2,99,290 रुपये बताई है।

(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) अगरतला: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं। लेफ्ट का किला धमाकेदार तरीके से ध्वस्त कर बीजेपी वहां पहली बार सरकार बनाने जा रही है। राज्य की 60 में से 59 सीटों पर हुए चुनाव के अब तक मिले रुझानों/नतीजों से साफ हो गया है कि त्रिपुरा में बीजेपी की ही सरकार बनेगी। ऐसे में सवाल उठता है कि बीजेपी की तरफ से त्रिुपरा में मुख्यमंत्री की कुर्सी किसे मिलेगी? कई नामों की चर्चा के बीच जो एक नाम सबसे आगे चल रहा है, वह है विप्लव देव। वह अभी त्रिपुरा बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं। इस बार वह बनमालीपुर (पश्चिमी त्रिपुरा) विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। मुख्यमंत्री की रेस में विप्लव इसलिए भी सबसे ज्यादा आगे हैं, क्योंकि लो-प्रोफाइल रहकर वह अपना काम बखूबी अंजाम देने में माहिर माने जाते हैं। चुनाव नतीजों के दौरान बीजेपी महासचिव राम माधव के साथ वह मंच भी साझा करते दिखे हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि बीजेपी आलाकमान भी विप्लव को सीएम की कुर्सी पर बिठाने का लगभग मन बना चुका है। साथ ही त्रिपुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैलियों को कामयाब बनाने में वह चुपचाप पर्दे की पीछे से अपना काम करते रहे हैं। कम बोलने वाले और अपने काम पर ध्यान रखने वाले विप्लव की पहचान बीजेपी में स्पष्टवादी और कर्मठ नेता के तौर पर है। 1999 में त्रिपुरा यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट विप्लव के खिलाफ कोई भी आपराधिक मुकदमा नहीं दर्ज है। बनमालीपुर (पश्चिमी त्रिपुरा) में विप्लव का मुकाबला ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के कुहेली दास से है। विप्लव ने नामांकन पत्र के साथ दिए ऐफिडेविट में अपनी आय मात्र 2,99,290 रुपये बताई है।

Leave A Reply