दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन (दिलशाद गार्डन से रिठाला) में इलेक्ट्रिकल फाल्ट
यात्रियों को करना पड़ा भरी दिकात का सामना
(एनएलएन मिडिया -न्यूज़ लाइव नाउ | दिल्ली) : रिठाला से दिलशाद गार्डन की ओर जाने और आने वाली मेट्रो लाइन में इलेक्ट्रिकल फाल्ट होने की वजह से यात्रियों को बहुत परेशानी हुई, साथ ही काश्मरी गेट में बाहर निकले के लिए भी यात्रियों को भरी दिक्कात का सामना करना पड़ा। इसकी वजह से काश्मरी गेट में बसों की भी कमी हो गई क्यों की काफी देर के बाद सभी यात्री मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल कर बसों की और जाने लगे