नई दिल्ली : AIIMS अस्पताल में भीषण आग ।

AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) दिल्ली में आज (शनिवार ) शाम 5 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई है ।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) दिल्ली में आज (शनिवार ) शाम 5 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई है। आग शाम करीब 5 बजे इमर्जेंसी वॉर्ड के पास टीचिंग ब्लॉक की पहली और दूसरी मंजिल पर लगी। दमकल की 42 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। बीच में आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन वह दोबारा भड़क गई और ऊपर के मंजिलों को भी चपेट में ले ली। हालात पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन करीबी नजर बनाए हुए हैं। पिछले करीब 5 घंटों से आग बुझाने की कोशिशें हो रही हैं जबकि आग पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। शॉर्ट सर्किट की वजह से पहली और दूसरी मंजिल पर आग भड़क गई। जिस पर कुछ समय बाद ही काबू पा लिया गया था, लेकिन पांचवें फ्लोर पर एसी का कंप्रेशर फटने से आग फिर भड़क गई। इसके बाद पांचवें फ्लोर से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। आग शाम करीब 5 बजे माइक्रोबायॉलजी डिपार्टमेंट में लगी। देखते ही देखते इमारत में धुआं भरने लगा और वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर विपिन केंटल ने बताया कि आग की वजह से गैस्ट्रो विंग में धुआं भरने के बाद करीब 32 मरीजों को वहां से सुरक्षित निकाला गया है। जिन मरीजों को वहां से निकाला गया, उनमें से कुछ लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर थे। टीचिंग ब्लॉक के दूसरे फ्लोर पर स्थित माइक्रोबायॉलजी डिपार्टमेंट का वाइरोलॉजी यूनिट पूरी तरह खाक हो गया है। आग धीरे-धीरे पहले फ्लोर से दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें फ्लोर के पिछले हिस्से में पहुंच गई। एम्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘दिल्ली फायर सर्विस और एम्स फायर डिविजन ने मिलकर आग पर काबू पा लिया है, उसे बुझाने का काम अब भी जारी है।’ टीचिंग ब्लॉक से सटे AB विंग में भर्ती मरीजों को शिफ्ट किया जा चुका है। बात दें कि अभी तक किसी के भी हताहत होने कि खबर नहीं मिली है ।

Leave A Reply