नक्सलों से भरे खतरनाक जंगल में CRPF के जवानों ने मनाया World Yoga Day
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सीआरपीएफ के जवानों ने घने जंगलों में योग किया। छत्तीसगढ़ के जंगलों में सीआरपीएफ जवान योग क्रियाएं करते नजर आए
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सीआरपीएफ के जवानों ने घने जंगलों में योग किया। छत्तीसगढ़ के जंगलों में सीआरपीएफ जवान योग क्रियाएं करते नजर आए। जंगल में बकायदा योग शिविर लगाया गया, जहां बढ़-चढ़कर कर शामिल हुए जवानों ने योग किया।आपको जानकर हैरानी होगी कि जंगल में जंगी कार्रवाई (ऑपरेशन) के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने समय निकालकर योग किया। हथियारों के साथ, वर्दी में सीआरपीएफ के जवान दुश्मनों के गढ़ में योग की क्रियाएं करते दिखे। बता दें कि छत्तीसगढ़ के जंगलों में नक्सली अपने पैर पसारे हुए हैं। जवानों के डर से वे यहीं छिपे रहते हैं और अपनी नापाक हरकतों को अंदाम देने का मौका ढूंढते रहते हैं। बता दें कि 21 जून को विश्वभर में पूरे उत्साह के साथ योग दिवस मनाया जाता है। इसमें सेना के जवानों से लेकर नेवी, एयरफोेर्स और सीआरपीएफ के जवानों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देश व दुनिया को यह संदेश दिया है कि निरोग रहने के लिए योग जरूरी है।