नन दुष्कर्म मामला : आरोपी बिशप के खिलाफ अभी तक दर्ज नहीं हुई चार्जशीट, पीड़ित चार ननों ने जताई चिंता
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : नई दिल्ली। दुष्कर्म के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल का मामला फिर तूल पकड़ रहा है। सरकार और प्रशासन से परेशान पीड़ित चारों नन ने चार्जशीट न दाखिल किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। शनिवार को कोट्टयम के एसपी से मिलकर चारों नन ने चार्जशीट दाखिल करने में देरी पर चिंता जताई। इसके पहले पीड़ित चारों नन ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को पत्र लिखकर अवगत कराया था। गौरतलब है कि बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने वर्ष 2014 से 2016 के बीच नन से कुरावियालनगड के कॉन्वेंटर में कई बार दुष्कर्म किया और अप्राकृतिक संबंध बनाए थे। नन ने इस मामले में 100 से ज्यादा बार शिकायत की, बावजूद इसके बिशप को गिरफ्तार नहीं किया गया। इसके बाद बीते दिनों पीड़ित नन के समर्थन में आईं पांच अन्य नन ने इंसाफ के लिए कई दिनों तक धरना-प्रदर्शन किया था। इनके समर्थन में आम लोग और कई अन्य संगठन भी प्रदर्शन में शामिल हुए थे। आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल भारत में रोमन कैथलिक चर्च का वरिष्ठ सदस्य है। काफी विरोध प्रदर्शन के बाद 54 वर्षीय बिशप को सितंबर 2018 में गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही उसे अस्थायी तौर पर धर्मगुरू के पद से हटा दिया गया।