नारकंडा से हैदराबाद को सेब लेकर निकले दो ट्रक रास्ते में हुए गायब
हैदराबाद मंडी में एक सितंबर को पहुंचना था लेकिन चालक ट्रक लेकर वहां नहीं पहुंचे
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : नारकंडा से सेब लेकर हैदराबाद मंडी के लिए निकले दो ट्रक बीच रास्ते से ही गायब हो गए। इन ट्रकों में लाखों रुपये का सेब लदा है। अभी तक ट्रकों का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। राजेंद्र सिंह ने पुलिस में शिकायत की है कि वीई नारकंडा से सेब की 748 पेटियों को ट्रक संख्या एचआर 49 सी 6893 और सीएफ टी नारकंडा से सेब की 598 पेटियों को ट्रक संख्या एचआर 46 सी 9799 में 26 तारीख को भरकर हैदराबाद मंडी के लिए रवाना किया था।इन्हें हैदराबाद मंडी में एक सितंबर को पहुंचना था लेकिन चालक ट्रक लेकर वहां नहीं पहुंचे। साथ ही दोनों चालकों के मोबाइल नंबर भी बंद पड़े हैं। वीई नारकंडा से ट्रक संख्या एचआर 49 सी 6893 में लदी सेब की 748 पेटियों की कीमत करीब साढ़े नौ लाख और सीएफ टी नारकंडा से ट्रक संख्या एचआर 46 सी 9799 में लदी सेब की 598 पेटियों की कीमत साढ़े सात लाख रुपये के करीब हैं।शिमला की मंडियों से हर साल लाखों रुपये का सेब बाहरी राज्यों की मंडियों को भेजा जाता है। सेबढुलाई के लिए हिमाचल, पंजाब सहित हरियाणा राज्यों के ट्रकों का इस्तेमाल किया जाता है।
पुलिस और प्रशासन हालांकि ट्रकों की पूरी वैरिफिकेशन करने के बाद ही उन्हें ढुलाई के कार्य के लिए लगाती है। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग बागवानों को गच्चा देकर निकल जाते हैं। हर साल सेब सीजन के दौरान बागवानों के साथ इस तरह की ठगी के मामले सामने आते रहते हैं।
यही नहीं कई बार बागवानों को बेहोश कर शातिर उनकी नकदी तक उड़ा ले जाते हैं। पुलिस और प्रशासन हालांकि सेब सीजन के दौरान जगह-जगह चेकिंग के लिए नाके तथा केंद्र स्थापित करता है। इसमें हर ट्रक और चालक के प्रमाणपत्रों की जांच की जाती है।इसके बाद ही सेब ढुलाई के कार्य में ट्रकों को शामिल किया जाता है।डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने कहा कि मामला दर्ज कर दिया गया है। छानबीन की जा रही है। लापता ट्रक चालकों को बहुत जल्द पकड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को लेकर संबंधित राज्य की पुलिस से भी संपर्क कर रही है।